Love Shayari in Hindi– लव हिंदी शायरी- जीवन में कुछ बाते प्यार भरी होनी जरुरी होती है। इससे रिश्ते मजबूत और गहरे बनते है। अगर आपकी भी कोई गर्लफ्रेंड है, और आप उससे रात भर प्यारी बाते करना चाहते है, और उन बातो में कुछ शायरी जोड़ना चाहते है, तो यह ब्लॉग पोस्ट आपके लिए है। यहाँ आपको 200+ से अधिक लव शायरी (Love Shayari in Hindi) मिलेगी, जिन्हे सुना कर आप प्रेमिका का दिल जीत सकते हो। तुम्हारे द्वारा भेजी गई लव शायरी हिंदी में पड़ने के बाद आपकी प्रेमिका आपसे लगाव बढ़ाएगी।
क्या आप रोजाना अलग अलग प्रकार की Love Shayari in Hindi को पड़ना चाहते है? या आप अपनी प्रेमिका को खुश करने के लिए हिंदी में लव शायरी की खोज में कर रहे है? क्या आपको भी Love Shayari hindi पड़ना पसंद है? क्या आप true love love shayari पड़ने के अधीन होना चाहते है? तो चिंता ना करे, इस पोस्ट में आपको सभी सवालों के जबाब मिलेंगे।
आजकल के सोशल मिडिया प्रेमी अपने खास दोस्तों को लव शायरी (love Shayari 2 Line) भेजना पसंद करते है। जब भी कोई प्रेमी अपनी प्रेमिका को खुश करना चाहता है, तो सीधे उसे love shayari in hindi में भेजना शुरू कर देते है। love shayari के जरिये मन की भावनाओ को साझा करने में आसानी हो जाती है। अगर आप वास्तव में true love love shayari को पड़ना चाहते है, तो आपको हम 200+ से अधिक love shayari की तरफ ले कर चलते है।
Best Love Shayari in Hindi
तू मिल गई है तो मुझपे नाराज है खुदा,
कहता है की तू अब कुछ मांगता ही नही।
तेरी मोहब्बत मैंने एक बात सीखी है,
तेरे साथ के बगैर ये दुनिया फीकी है।
वो प्यार जो हकीकत में प्यार होता है
जिन्दगी में सिर्फ एक बार होता है
निगाहों के मिलते मिलते दिल मिल जाये
ऐसा इतेफाक सिर्फ एक बार होता है।
मैं वहां जाकर भी मांग लूं तुझे,
कोई बता दे कुदरत के फैसले कहां होते है।
निखर जाती हैं मेरी मोहब्बत
तेरी आजमाइश के बाद
सवरता जा रहा है ये इश्क
तेरी हर फरमाइश के बाद।
हिम्मत तो नही मुझमें की तुझे तेरे परिवार से छीन लू ,
तुझे मेरे दिल से कोई निकाल दे इतना हक तो मैने खुद को भी नही दिया।
इस मोहब्बत के रिश्ते को हम शिद्दत से निभाएंगे
साथ अगर तुम दो तो हम दुख को भी हराएंगे।
आँखो की चमक और पलकों की शान हो तुम
चेहरे की हँसी और मुस्कान हो तुम
इस दिल की धड़कन और मेरी गुमान हो तुम
कैसे बताऊँ मेरी जान हो तुम।
मैं नही चाहता वो मेरे बुलाने से आए,
मैं चाहता हु वो रह ना पाए और बहाने से आए।
आप जब सामने से गुजर जाते हैं अरमान दिल के उभर जाते है,
देख कर आपकी प्यारी सूरत सहमे हुए फूल भी निखार जाते हैं।
आप और आपकी हर बात
मेरे लिए खास है यही शायद
प्यार का पहला एहसास है।
वादों की तरह इश्क भी आधा रहा,
मुलाकाते आधी रही इंतजार ज्यादा रहा।
तू मेरे साथ होगा तो क्या कहेगा जमाना,
मेरी यही एक तमन्ना और तेरा यही एक बहाना।
नहीं भाता अब तेरे सिवा किसी और का चेहरा,
तुझे देखना और देखते रहना दस्तूर बन गया है।
आहिस्ता चल ज़िन्दगी, अभी कई क़र्ज़ चुकाना बाकी है,
कुछ दर्द मिटाना बाकी है, कुछ फ़र्ज़ निभाना बाकी है।
संगमरमर के महल में तेरी तस्वीर सजाऊंगा,
मेरे इस दिल में ऐ सनम तेरे ख्वाब सजाऊंगा,
आज़मा के देख ले तेरे दिल में बस जाऊंगा,
प्यार का हूँ प्यासा तेरे आगोश में सिमट जाऊंगा।
हमको ही क्यों देते हो
प्यार का इल्जाम जरा खुद से
भी पूछों इतने प्यारे क्यों हो।
मोहब्बत में तेरी हम
कुछ ऐसा कर जायेंगे,
संग तेरे हम जिए न जिए,
बिन तेरे जरूर मर जायेंगे।
किसी को सिर्फ पा लेना मोहब्बत नही होती है,
बल्कि किसी के दिल में जगह बना लेना मोहब्बत होती है।
हमने तेरी तस्वीर में वो रंग भरा है,
की लोग देखेंगे तुझे और पूछेंगे मुझे।
Latest Love Shayari Hindi Collection | लव शायरी हिंदी में
यदि आप प्रतिदिन नई नई प्रकार की लव शायरी हिंदी ( love shayari in hindi ) में पड़ना पसंद करते है। तो आपको आगे नहीं देखना चाहिए। हमारे पास सबसे अच्छा Love Shayari Hindi कलेक्शन है। यह सभी हिंदी शायरी हमने बहुत ही रिसर्च करने के बाद आपके सामने पेश की है। hindi love shayari पड़ते समय आपको अधिक रोमांच और आनंदित महसूस होगा। आपका समय कब निकल जायेगा इसका अंदाजा आपको लगेगा भी नहीं। इसलिए अपने कीमती समय को आनंदित करने के लिए love shayari hindi कलेक्शन को देखे और जीवन में कुछ क्षण प्यार के बनाये। इसके आलावा आप लव शायरी हिंदी में से हटकर कुछ अतरंग पन में प्रवेश करना चाहते है, तो आपके लिए Sexy Shayari in Hindi विकल्प अच्छा साबित होगा। यहाँ आप सी ऐसी शायरी को देख पाएंगे, जो आपके शरीर के रोंगटे को खड़े कर देंगी।
लोग मुझसे मेरी खुशी का राज पूछते है,
कहो तो बता दू तुम्हारा नाम।
उम्र नही थी इश्क करने की,
बस एक चेहरा देखा और गुनाह कर बैठे।
मोहतरमा आज हम फिर तुम्हारी यादों में बह गए,
चाय पूरी पी ली मगर बिस्कुट रह गए।
तुम जिंदगी की वो कमी हो,
जो शायद जिंदगी भर रहेगी।
अगर मेरे पास दुनियां की सारी खुशियां होंगी,
उस वक्त भी मुझे खुवाइश तेरी ही रहेगी।
वो मोहब्बत झुटी कैसे हो सकती है,
जो शुरू ही दूरियो से हुई हो।
कोई नफरत कर बैठा मुझसे
और कोई प्यार कर बैठा है
किसी को यकीन नहीं मेरी
और कोई ऐतबार कर बैठा है
कितनी अजीब है ये दुनिया
कोई मिलना नहीं चाहता
और कोई इन्तजार कर बैठा है।
रख लो छुपा के किसी
दिल के कोने में यही
तो इश्क है मेरा एक
दूसरे के बाहो में होने में।
गुज़र गया वो वक़्त
जब तेरी हसरत थी मुझको
अब तू खुदा भी बन जाए
तो भी तेरा सजदा ना करू।
वो मेरी चाहत तो बन गए है,
ना जाने हमसफर कब बनेंगे।
इंतजार है बस तुझे पाने की और कोई हसरत नहीं तेरे दीवाने की,
शिकवा मुझे तुझे नहीं खुदा से है किया ज़रूरत थी तुझे इतना ख़ूबसूरत बनाने की।
दिल की हसरत जुबां पर आने लगी,
तुमको देखा और ज़िन्दगी मुस्कुराने लगी,
यह दोस्ती की इन्तहा थी, या मेरी दीवानगी,
हर सूरत में सूरत तेरी नज़र आने लगी।
बड़ी आसानी से दिल लगाए जाते हैं,
पर बड़ी मुश्किल से वादे निभाए जाते हैं,
ले जाती हैं मोहब्बत उन राहो पे,
जहाँ दिया नही दिल जलाए जाते हैं।
दिल ही दिल में तुम्हें प्यार करते हैं,
चुप-चाप मोहब्बत का इजहार करते हैं,
ये जानते हुए भी आप मेरी किस्मत में नहीं,
पर पाने की कोशिश बार-बार करते है।
सच्चे प्यार की ये पहचान है कितना भी लड़ झगड़ ले,
एक दसरे से लड़ जाए फिर भी एक दसरे की जान होते हैं।
कुर्बान है तुझ पर हर खुशी हमारी,
ख़्वाइशें हमारी या तमना हमारी,
हमें कुछ नहीं चाहिए बस तुम्हारे सिवा
क्योंकि तुम ही हो जीने की वजह हमारी।
आपकी धड़कन से हैं रिश्ता हमारा,
आपकी साँसों से हैं नाता हमारा,
भूल कर भी कभी भूल न जाना,
आपकी यादों के सहारे हैं जीना हमारा।
जब खामोश आँखों से बात होती है,
तो ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है,
तेरे ही ख्यालों में खोये रहते हैं,
न जाने कब दिन और कब रात होती है।
तड़प के देख किसी की चाहत में,
तो पता चले कि इन्तजार क्या होता हैं,
यूँ मिल जाए अगर कोई बिना तड़प के,
तो कैसे पता चले कि प्यार क्या होता हैं।
अपनी कलम से
दिल से दिल तक की बात करते हो;
सीधे सीधे कह क्यों नहीं देते
हम से प्यार करते हो।
अपनी सांसों में महकता पाया है तुझे,
हर खवाब मे बुलाया है तुझे,
क्यू न करे याद तुझ को,
जब खुदा ने हमारे लिए बनाया है तुझे।
कब आपकी आँखों में हमें मिलेगी पनाह,
चाहे इसे समझो दिल्लगी या समझो गुनाह,
अब भले ही हमें कोई दीवाना करार दे,
हम तो हो गए हैं आपके प्यार में फ़ना।
माना की तुम जीते हो ज़माने के लिये,
एक बार जी के तो देखो हमारे लिये,
दिल की क्या औकात आपके सामने,
हम तो जान भी दे देंगे आपको पाने के लिये।
तेरा चेहरा कितना सुहाना लगता है
तेरे आगे चाँद पुराना लगता है।
तुम लाख छुपाओ सीने में
एहसास हमारी चाहत का
दिल जब भी तुम्हारा धड़का हैं,
आवाज़ यहाँ तक आई हैं।
100+ Hindi True Love Shayari | हिंदी में लव शायरी
सच्चे प्यार करने वालो लिए 100+ से भी अधिक हिंदी लव शायरी हिंदी में हम पेश करते है। True Love Shayari in Hindi पड़ने के बाद आपके अंदर की उतेज्जना बहार आयेंगी। हिंदी में लव शायरी आपके मन में एक अलग ऊर्जा का प्रवाह पैदा करने में सक्षम है। इस प्रकार की शायरी में समर्पण और प्रेम होता है। जो एक व्यक्ति को दूसरे व्यक्ति की तरफ आकर्षित करता है। जीवन के रिश्तो को लगातार बनाये रखने के लिए हिंदी में लव शायरी बहुत मददगार साबित होती है। इसमें सिर्फ प्यार का बढ़ता है और एक दूसरे के प्रति सम्मान। रातो को प्यारी बाते करने के लिए आप Escort in Delhi से भी सम्पर्क कर सकते हो। यह लड़किया लव शायरी सुनाने में प्रतिभाशाली है।
love shayari in hindi दो लोगों के बीच संबंध को मजबूत करती है। किसी भी उदास व्यक्ति के जीवन में रोमांस का प्रवाह लाने के लिए हिंदी लव शायरी सबसे कारगर साबित होती है। इससे होने वाला लाभ आपको तुरंत पता चलेगा। इसलिए, बिना किसी देरी के latest love shayari hindi पड़े और अपने जीवन को एक अलग चरण पर ले जाये।
मुझे क्या पता तेरे सिवा कोई हसीन है या नही,
मैने तेरे सिवा किसी और को देखा ही नहीं।
हमें ये दिल हारने की बीमारी ना होती
अगर आपकी दिल जीतने की
अदा इतनी प्यारी ना होती।
इस क़दर बेताब हूँ तेरे इंतजार को
तूने तो कुछ भी न समझा मेरे इस बेइंतहां प्यार को
ऐ मेरे मोहब्बत तेरी हरकतें भी लाहजवाब है
न तू मेरी हुई न अपने किसी यार को।
छू जाते हो तुम मुझे हर रोज एक नया ख्वाब बनकर,
ये दुनिया तो खामखां कहती है कि तुम मेरे करीब नहीं।
माना कि तुम जीते हो ज़माने के लिये,
एक बार जी के तो देखो हमारे लिये,
दिल की क्या औकात आपके सामने,
हम जान दे देंगे आपको पाने के लिये।
दिल तो आपने कब का लुट लिया
अब तो अपनी जान आपके नाम करुँगी।
लोग कहते हैं शादी करने वाले बर्बाद होते हैं
फिर मैं जल्द ही अपने आपको बर्बाद करुँगी।
मेरे दिल पर उसके प्यार का उधार रहता है,
मेरी आंखों में उसके लिये प्यार बेशूमार रहता है,
उसके बिना दिन का चैन गया और रातों की नींद गई,
बस धड़कता इस दिल में वो दिलदार रहता है।
आपके दीदार के लिए दिल तरसता हैं।
आपके इंतज़ार में दिल तड़पता हैं।
क्या कहें इस पागल दिल को जो,
हमारा होकर भी आपके लिए धड़कता हैं।
तुम लाख छुपाओ सीने में
एहसास हमारी चाहत का
दिल जब भी तुम्हारा धड़का हैं,
आवाज़ यहाँ तक आई हैं।
आखों की गहराई में तेरी
खो जाना चाहता हूँ
आज तुझे बाँहों में लेकर
सो जाना चाहता हूँ
तोड़ कर हदे मैं आज सारी
अपना तुझे बना लेना चाहता हूँ।
आज फिर किसी ने देखा हमे मोहब्बत भरी निगाहों से,
आज फिर हमने तुम्हारी खातिर नजरे झुका ली।
रोमांटिक लव शायरी
जब मौसम सुहाना और मोहक होता है, तो जोड़े अक्सर रोमांटिक लव शायरी पड़ना पसंद करते है। रोमांटिक लव शायरी पड़ने के दौरान दोनों के बीच एक आकर्षण पैदा होता है, जो दोनों के बीच की दूरियों को खत्म करता है। अगर आप ऐसी शायरी पड़ने के शौकीन है, तो आप कुछ इन चुनिंदा हसबैंड वाइफ लव शायरी को देखे। यह शायरी वास्तव में बहुत रोमांटिक और प्यार से भरपूर है।
कुछ अलग ही प्रेम था उनके और मेरे बीच,
उनकी तरफ से अंत हो गया, मेरी तरफ से अनंत हो गया।
अगर हो इजाजत तेरी वफा
में हम पूरी महफिल सजा देंगे
रूठ ले तू जितना रूठना है मुझसे
फिर भी हम तुझे मना लेंगे।
ना रूठना तूम हमसे कभी
हमें तो मनाना भी नहीं आता
चाहत कितनी है दिल में
हमें तो यह बताना भी नहीं आता
इन्तेजार है तुमसे कब मिले
तुमसे मिलने का बहाना भी नहीं आता।
इस से पहले कि सारे ख्वाब टूट जायें,
और ये ज़िन्दगी हम से रूठ जाए,
एक दूसरे के प्यार में खो जायें इस कदर,
कि हम सारे गमों को भूल जायें।
कल चौदहवीं की रात थी शब भर रहा चर्चा तिरा
कुछ ने कहा ये चाँद है कुछ ने कहा चेहरा तिरा।
हम भी अब मोहब्बत के गीत गाने लगे हैं,
जब से वो हमारे ख्वाबों में आने लगे हैं।
चाहत बन गए हो तुम की आदत बन गए हो तुम,
हर सांस में यू आते जाते हो, जैसे मेरी इबादत बन गए हो तुम।
मांग लुंगी तुझे अब तकदीर से,
क्योंकि अब मेरा मन नही भरता है तेरी तस्वीर से।
ना जाहिर हुई उनसे ना बयां हुई हमसे,
सुलझी हुई आंखो में उलझी रही मोहब्बत।
Best Hindi Love Shayari | हिंदी लव शायरी
हमारे पेज पर आपको बेस्ट Hindi Love Shayari का पूरा गुच्छा मिलेगा। हमारा मकसद रोजाना सबसे अच्छी हिंदी शायरी को पोस्ट करने का होता है। हमसे जुड़ने के बाद आपको love shayari in hindi में कमी नहीं होगी। हमारी रिसर्च बहुत गहरी है। आपको ख़ुशी का अहसास दिलवाने के लिए हम सिर्फ ट्रेंडिंग शायरी पोस्ट करते है। (hindi love shayari) हिंदी लव शायरी नई दो लोगो के बीच रिश्ते को मजबूत करती है। चाहे वो प्रेमी हो या पति पत्नी। क्योकि प्यार का फैलाव चार प्यारी बातो को करने से ही बढ़ता है। अगर उन बातो में नई लव शायरी हिंदी में (Love Shayari Hindi) को जोड़ देते है, तो प्यार बहुत ही गहराई में पहुंच जाता है। क्योकि कुछ मन में छुपे हुए विचार बाहर निकल कर आते है, जो आप कई दिनों से किसी के साथ साझा करना चाहते है।
तेरा इश्क सागर जितना गहरा
है डूब गया तो निकल ना पाऊं
बस मन करे तैरता रहूं और
चाह कर भी किनारे ना आऊं।
ऐसा नहीं के तेरे बाद कोई नजर नहीं आता,
सच तो ये है की तेरे बाद किसी को देखने की तमन्ना ही नहीं है।
निखर जाती हैं मेरी मोहब्बत
तेरी आजमाइश के बाद
सवरता जा रहा है ये इश्क
तेरी हर फरमाइश के बाद।
काश कोई मिले इस तराह के फिर जुदा ना हो,
काश कोई समझे ऐसे के फिर खफा ना हो।
तेरा नाम ही क्यों ये दिल रटता है
क्यों ये दिल सिर्फ तुझ पे ही मरता है
न जाने कितना नशा है तेरे इश्क में
अब तो तेरी याद में ही ये दिन कटता है।
मैने तो यूं ही राख में फेरी थी उंगलियां,
देखा जो गोर से तेरी तस्वीर बन गई।
एक शख्स मेरे दिल की जिद है,
ना उस जैसा कोई चाहिए,
ना उसके सिवा कोई चाहिए,
बस वही चाहिए।
जब से तुझे देखा है
दिल बस एक ही बात बोलता है
चुराके दिल मेरा गोरिया चली।
पाया तुझें तो सपने भी सच लगने लगे
तुम अज़नबी से आज मेंरे अपने लगने लगे
होता नहीं यकीन अपने खुद के किस्मत पर
तुम मेरी धड़कन में कुछ इस तरह बसने लगे।
जाने लोग मोहब्बत को क्या क्या नाम देते है,
हम तो आपके नाम को मोहब्बत कहते है।
हमारे बिन तुम अधूरे ही रहोगे
किसी ने चाहा शिद्दत से ऐसा तुम खुद कहोगे
हम न होंगे मौजूद तो ये आलम भी कहेगा
मिलेंगे तुझको बहुत पर हम जैसा पागल कोई ओर न होगा।
पड़े Love Shayari 2 Line वाली सिर्फ यहाँ
आज के समय हर एक व्यक्ति कम बातो के जरिये अपनी बातो को समझाना चाहता है। इसी प्रकार मोहब्बत का इजहार करने के लिए जोड़े love shayari 2 line की खोज करते है। इस बात से साफ़ जाहिर होता है, लोग गागर में सागर को भरना चाहते है। Hindi Love Shayari 2 Line की खोज करने वालो के लिए हम बहुत ही खास हिंदी शायरी को लेकर आये है। love shayari in hindi सर्च करके आप हजारो ऐसी शायरी प्राप्त कर सकते है जिसकी आपको तलाश है।
काश तुम कभी जोर से गले लगा कर कहो,
डरते क्यों हो पागल तुम्हारी ही तो हूँ।
अजीब सी बेताबी है तेरे बिना,
रह भी लेते है और रहा भी नही जाता।
ना जाने कौन-सी दौलत हैं कुछ लोगों के लफ़्जों में,
बात करते हैं तो दिल ही खरीद लेते हैं।
तुमसे सच्ची मोहब्बत है जान,
वरना ये दिल सबको देख कर नही धड़कता।
उससे इतना ज्यादा प्यार हो गया है की,
हर जगह अब बस वही दिखाई देते है।
हर किसी के लिए नही तरशते हम,
एक ही शख्स है जिसे हम बेइंतहां प्यार करते है।
लोग कहते है लड़के साथ नही देते,
मेरे साथ मिलकर लोगो को गलत साबित कर पाओगे क्या।
इन आंख को जब तेरा दीदार हो जाता है
दिन कोई भी हो मेरा तो त्यौहार हो जाता है।
पूछते हैं मुझसे की शायरी लिखते हो क्यों
लगता है जैसे आईना देखा नहीं कभी।
इतनी भी चाहत से न देखा कीजिए इस महफ़िल में आप
शहर वालों से हमारी दुशमनी बढ़ जायेगी।
तेरे इश्क का स्वाद भी कुछ हवा जैसा है
सिर्फ महसूस होता है कि छू के गुजरा है।
बस इतना ही कहा था कि बरसों के प्यासे हैं हम
उसने होठों पे होंठ रख के खामोश कर दिया।
अल्फाज तो जमाने के लिये हैं
तुम्हें तो हम अपने दिल की धडकनें सुनायेंगे।
मुझे सहल हो गई मंजिलें वो, हवा के रुख भी बदल गये
तेरा हाथ, हाथ में आ गया, कि चिराग राह में जल गये।
एक लम्हे में आज पूरी ज़िन्दगी जी हैं मैंने,
उसकी बाहों में सुकून के कुछ पल जो बिताए मैंने।
हम चाहते हैं हमारी हर बात में तुम आओ,
हर रोज हर रात हमारे ख्वाब में तुम आओ।
दिल में हर लम्हा, तेरी ही सूरत है,
तुझे हो न हो मुझे तो बस तेरी जरुरत है।
मैंने वहां पर भी तुझे ही मांगा था,
जहां पर लोग अपनी खुशियां मांगा करते है।
तुझसे इश्क करके मैं इतना मजबूर हो गया हूं,
जितनी कोशिश थी तेरे पास आने की उतना ही दूर हो गई हूँ।
आप और आपकी हर बात हमारे लिए ख़ास है,
यही शायद प्यार का पहला एहसास है।
इसलिए ज्यादा सोचे बिना love shayari in hindi को डाउनलोड करके भेजने के लिए आपके लिए यह सबसे सही जगह है। यहाँ आप कई ऐसी शायरी पाएंगे, जो आपने पहले कभी नहीं पड़ी होगी और आपके होश उड़ जायेंगे उन्हें पड़ने के बाद। हम सबसे अच्छे राइटर से love shayari in hindi को लिखवाते है। तो जल्दी कीजिये, अनेक लव शायरी हिंदी में पड़ने के पड़ने और भेजने के लिए।