Funny Jokes in Hindi
Funny Jokes in Hindi

इस पोस्ट में आपको बेहतरीन लड़का-लड़की, पति-पत्नी, और रैंडम चुटकुले हिंदी में funny jokes in Hindi आदि चुटकुले मिलेंगे जो आपको हंसाएंगे और आप दुसरो को हसाओ। हसना हमारे सेहत के लिए बहुत जरूरी है इससे हम तंदुरुस्त रहते हैं |

पति पत्नी डबल मीनिंग जोक्स है (double meaning jokes in Hindi) जिन्हे पड़के आप बहुत ही ज्यादा आनंद प्राप्त करेंगे |

चुटकुले जैसे ,हिंदी जोक्स पति पत्नी जो कि सबसे ज्यादा लोकप्रिय हैं। कुछ लोग एक दूसरे के जीवन में प्रेमी-प्रेमिका की भूमिका भी निभाते हैं । अगर आप भी अपने पति या पत्नी को खुश रखना चाहते है। तो पति पत्नी डबल मीनिंग जोक्स (Jokes in Hindi ) चुटकुले पढ़े

पति – जज साहिब, मुझे अपनी बीवी से तलाक चाहिए वो बर्तन फेंक के मारती है?
जज- 80 साल बाद तलाक? बर्तन अभी मारना शुरू किया है या पहले से ही मार रही है।
 पति- पहले से ही
जज- तो इतने साल बाद तलाक क्यों?
पति- क्योंकि अब उसका निशाना पक्का हो गया है।

पति अपनी बीवी से परेशान होकर कोर्ट में तलाक लेने के लिए पहुंचा।
जज- तलाक क्यों लेना चाहते हो?
पति- मैं इससे खुश नहीं हूं।
बीवी- जज साहब, पूरा मोहल्ला खुश है, बस इसके ही इतने नखरे हैं।

पत्नी- तुम मुझे सोते हुए गाली दे रहे थे? 
पति- नहीं तुम्हें कोई गलतफहमी हुई है, 
पत्नी- कैसी गलतफलमी? 
पति- यही कि मैं सो रहा था। 

पत्नी – तुम कल पड़ोसन के साथ फिल्म देखने गए थे ?

(Smart answer by husband)
पति – तो और क्या करता ? आजकल family के साथ देखने लायक फ़िल्में बनती कहाँ हैं ??

पत्नी ने मायके से पति को फोन किया – “कैसे हो ?”
पति – “ठीक हूँ …”
पत्नी – “मेरी याद आती है तब क्या करते हो ?”
पति – “तुम्हारी पसंदीदा आइसक्रीम ‘ केसर पिस्ता’ खा लेता हू या ‘अमूल नट्स’ खा लेता हूँ … और मेरी याद आने पर तुम क्या करती हो ?”
पत्नी – “मै भी ‘बेगपाइपर’ का क्वाटर और तीन सिगरेट पीकर एक रजनीगंधा खा लेती हूँ …!!!


एक महिला ने कुत्ता पाल लिया.
महिला ने उसे ट्रेनिंग देनी शुरू की पर कुत्ता सीखने के बजाय भौं-भौं करता रहता …
तंग आकर उसके पति ने कहा – “तुम इस कुत्ते को कभी कुछ नहीं सिखा पाओगी … !”
पत्नी बोली – “ऐसा नहीं है … धीरज रखने से सब कुछ होता है .. अब देखो न ! जब हमारी शादी हुई थी तो शुरू-शुरू में तुम मेरा कहा मानते थे क्या ? बोलो ?”

हसा हसा फनी जोक्स पति पत्नी डबल मीनिंग जोक्स फनी जोक्स (funny jokes hindi)

लोगों ने ढेर सारे हिन्दी जोक्स चुटकुले( Very funny Hindi Jokes ) भी बना रखे हैं जिन्हे पढ़के आप लोग बहुत ही जायदा खुश रहे सकते है , टैंशन फ्री रहे सकते है। और अपने दोस्तों को भी हसाए। है

अजब सी हालत है तेरे जाने के बाद,
मुझे भूख लगती नहीं खाना खाने के बाद,
मेरे पास दो ही समोसे थे जो मैंने खा लिए,
एक तेरे आने से पहले, एक तेरे जाने के बाद।

अर्ज किया है…
वो तुम्हें Dp दिखाकर गुमराह करेगी,
मगर तुम आधार कार्ड पर अड़े रहना।

दिल की तमन्ना है कि तुझे पलकों पे बिठाऊँ…
पर तु 72 किलो की है
दिल को कैसे समझाऊं.।

हमने तो चारो तरफ पढ़ाई का माहौल बनाया है,
लेकिन फिर भी एग्जाम में अंडा ही आया है,
हम तो यूँ ही चल देते हैं बिना मुंह धोये ही एग्जाम में,
साले दोस्त कहते हैं ये तो बहुत पढ़के आया है।

ए गुलाब अपनी खुशबू को
मेरे दोस्तों पर न्योछावर कर दे,
यह सर्दी के मौसम में
अक्सर नहाया नहीं करते।

फूलों को फूल पसंद है ,
दिलों को दिल पसंद है ,
शायर को शायरी पसंद है ,
किसी की पसंद से हमें क्या ,
हमको तो बस आपकी
गर्ल फ्रेंड पसंद हैं ।

लव जोक्स शायरी (love jokes)

गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड का रिश्ता नोंक-झोंक से भरा होता है। इस रिश्ते में अगर प्यार है तो मीठी छेड़-छाड़ भी है। दोनों ही एक दूसरे को जवाब देने का कोई मौका हाथ से नहीं जाने देते। और 
अगर आप भी अपनी गर्लफ्रेंड  को अपने हसा हसा फनी जोक्स
से इम्प्रेस करना चाहते है तो  नीचे दिए गए चुटकुले love jokes in Hindi पढ़ें।और अपनी गर्लफ्रेंड को इम्प्रेस करे।

बिना सीखे चला रही थी साइकिल, टक्कर हम से होनी ही थी,
गालियों की जगह सुना दी शायरी, मोहब्बत तो होनी ही थी।

जब तुम इस कदर हंसती हो न जाने मुझे क्या हो जाता है, मन करता है देखता रहूं तुझे सामने से दिन भर, पर कमबख्त बीच में तेरे भैया का फोन आ जाता है।

जब भी आपकी प्रेमिका आंसू बहाये।
नीचे बाल्टी लगाकर पानी बचायें।।

जब भी तुम्हारी रोने की इच्छा हो जाना।
तो प्याज काटने मेरे घर आ जाना।।

प्रेम की परीक्षा में मेरे साथ हद हो गई।
मर गई प्रेमिका और परीक्षा रद्द हो गई।

इश्क़ का जहाज डूबा उनके घर के द्वारे।
उनकी हो गई शादी हम रह गये कुंवारे।।

वो मुझसे इस कदर रूठी गौर फरमाइयेगा… वो मुझसे इस कदर रूठी कि मेरे हाथ में चॉकलेट देखते ही मान गई।

लड़का लड़की को अपनी कार में बिठा कर ले जा रहा था।।
लड़की – हम कहाँ जा रहे है?
लड़का – लॉन्ग ड्राइव पर।।
लड़की – वाओ, पहले क्यों नहीं बताया?
लड़का – मुझे खुद अभी पता चला।।
लड़की – कैसे?
लड़का – ब्रेक नहीं लग रहे

धीरे-धीरे मैं प्यार का इजहार कर रहा हूं..
उसकी सहेली के साथ उससे भी प्यार कर रहा हूं।

जोक्स चुटकुले ( jokes in hindi )

आज की दौड़ वाली जिंदगी में लोगों को हंसाना भी एक कला हो गई है। इसलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं फनी शायरी जोक्स( very funny jokes in Hindi ), यहां देखें एक से बढ़ा एक नई फनी जोक्स हमारे पास कॉमेडी जोक्स हिंदी शायरी भी मौजूद है।

लडको को सबसे ज़्यादा गुस्सा टीबी आता है।
जब ऑटो में दो लड़की के बीच में लड़का बैठा हो।
तब तीसरी लड़की की वझे से ऑटो वाला बोले भाई तू आगे आजा।

लडको को सबसे ज़्यादा गुस्सा टीबी आता है।
जब ऑटो में दो लड़की के बीच में लड़का बैठा हो।
तब तीसरी लड़की की वझे से ऑटो वाला बोले भाई तू आगे आजा।

बाप: तुम मेरी बेटी को कबसे प्यार करते हो?
लड़का: 7 महीनो से
बाप: लेकिन मै यकिन कैसे करू??
लड़का: और २ महीने रुक जाओ।

एक मच्छर तूफान
मे फँसा हुआ था
रास्ते मे एक पेड़ मिला
मच्छर पेड़ से लिपट गया
जब तूफान निकल गया
तो मच्छर पसीना पोंछते “
हुए बोला- अगर आज मै नही
होता तो ये पेड़ गिर ही जाता.!!

डॉक्टर मरीज से : अगर तुम मेरी दवा से
ठीक हो गए तो मुझे क्या इनाम दोगे
मरीज : साहब मैं तो बहुत गरीब आदमी हूँ
कब्र खोदता हूं
आपकी फ्री में खोद दूगाँ।

एक बार संता जंगल से जा रहा था, उसे
एक चुड़ैल ने रोका और बोली,
हा हा हु हु मैं चुड़ैल हूँ।
संता बोला, “पता है तेरी एक बहन मेरी
बीवी है।

लोटपोट मजेदार चुटकुले (Funny Jokes in Hindi)

आज हम आपके लिए लेकर आये हैं एक से बढ़कर एक  मजेदार चुटकुले ( Funny hindi jokes)  का एक बेहद ही खास संग्रह, जिन्हे पढ़ने के बाद आप हस्ते- हस्ते लोटपोट हो जायेंगे।

·       एक औरत अपनी पड़ोसन को बता रही थी-
औरत: तुझे पता है! 20 साल तक मेरी कोई औलाद नहीं हुई।
पड़ोसन (हैरानी से): फिर?
औरत (गहरी सांस छोड़कर): फिर मैं 21 साल की हुई, पापा ने मेरी शादी करा दी और फिर औलाद हुई।
 
 
·       50 % लड़कियां बेवकूफ नहीं होती हैं
कुछ बदमाश लड़कों ने कॉलेज के नोटिस बोर्ड पर
लिख दिया 50 % लड़कियां बेवकूफ होती हैं,
.
लड़कियों ने ये देखा तो उन्हें बहुत बुरा लगा ,
उन्होंने कॉलेज में हंगामा खड़ा कर दिया ।
.
कॉलेज प्रबंधन ने तुरंत उस नोटिस को निकलवाया,
और उसकी जगह नया  नोटिस लगवाया ।
.
50 % लड़कियां बेवकूफ नहीं होती हैं
तब जाकर लड़कियों का गुस्सा शांत हुआ।

लड़की :- plz मुझे सीट दे दो
लड़का :- क्यूँ दे दूं?
लड़की :- अरे लड़की खड़ी है
सीट भी नहीं दे सकते क्या?
लड़का :- आप मुझसे शादी कर लो
लड़की :- किस ख़ुशी में कर लूं
लड़का :- लड़का कुंवारा घूम रहा है,
शादी भी नहीं कर सकती??

·      ·       एक लड़की ने पिज्जा शॉप में जा कर पिज्जा आर्डर किया।
वेटर : मैडम, इसके 4 पीस करूं या 8 पीस?
लड़की बोली : 4 पीस ही कर दो।
8 खाऊंगी तो मोटी हो जाऊंगी।
 
·       लड़का एक लड़की के साथ घर आया।
माँ: कौन है यह?
लड़का: यह मेरी धर्म-पत्नी है।
माँ: कब से चल रहा था तुम दोनों के बीच ये सब?
लड़का: पता नहीं यह तो पार्क में मेरे बगल में बैठ
किसी का इंतज़ार कर रही थी।
बजरंग दल वालों ने हमारी शादी करवा दी।
·      
इतवार के दिन बैंक कर्मचारी की बीबी

उठो, जागो.. देखो मेरे मम्मी पापा आए हैं
.
आदमी…. उनको कहो लाइन में लगें,
और ID साथ में रखें…